Tuesday, January 4, 2011

माइग्रेन की बढ़ती समस्या

पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में माइगे्रन की समस्या सबसे ज्यादा देखी जाती है। इस कारण से उनकी घरेलू लाइफ भी डिस्टर्ब होती है। कामकाजी महिलाओं को भी अपने दफ्तर में इस कारण से सफर करना होता है और नतीजा बॉस के पास छुट्टी की दरकार करना और घर आकर भी सारे काम खराब। ऐसे में इस विश्वव्यापी समस्या के लिए डॉक्टरों ने माइग्रेन से राहत का नया तरीका खोजा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि जो लोग माइग्रेन यानी सिर के आधे हिस्से के दर्द से पीड़ित होते हैं उन्हें छोटी-सी सर्जरी से लाभ हो सकता है। अमेरिकी डॉक्टरों का कहना है कि यदि माथे और गर्दन की कुछ मांसपेशियां हटा दी जाएं तो इससे माइग्रेन से छुटकारा पाया जा सकता है। माइग्रेन में सिर के आधे हिस्से में भारी दर्द होता है। सिर के आधे हिस्से में दर्द के कारण माइग्रेन को आधासीसी भी कहा जाता है।

No comments: