गो ग्रीन- फैशन भी अब ईको-फ्रेंडली हो चुका है। ऐसे में ग्रीन कलर यूथ के बीच बेहद डिमांडिंग है। खासतौर पर अगर लड़कियां ऐसी ड्रेस कैरी करना चाहती हैं, तो वे ग्रीन कलर की शॉर्ट्स या फिर पैंट्स ले सकती हैं। हमारी सलाह है कि वे इसके साथ ग्रीन कलर की एक्सेसरीज मैच करके पहनें। ये एक अलग ही स्टाइल स्टेटमेंट देंगी।
लविंग पर्पल- वैसे यूथ जिन्हें ब्राइट कलर ज्यादा पसंद नहीं, वे चाहें तो पर्पल कलर के टी- शर्ट्स या फिर शर्ट्स ट्राइ कर सकते हैं। यह कलर हर तरह के जींस के लिए परफेक्ट है। वहीं लड़कियां चाहे तो, पर्पल ड्रेस पर व्हाइट कलर की एम्ब्रॉयडरी डिजाइन करवा सकती हैं।
लेमन येलो- आमतौर पर लड़कियों को लेमन येलो कलर खूब भाता है। वैसे लड़कियां चाहें, तो इस कलर की पैंट या शॉर्ट्स के साथ वाइट-ब्लैक शर्ट या टी-शर्ट साथ कैरी कर सकती हैं।
सी ब्ल्यू- सी ब्ल्यू कलर की पैंट स्टाइलिश के साथ-साथ खूबसूरत भी लगती है। इस कलर की खासियत यह है कि इसके साथ कॉलेज गोइंग यूथ हर कलर की शर्ट या फिर टी- शर्ट ट्राय कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment