Wednesday, January 19, 2011

कलर्स से करें एक्सपेरिमेंट

कॉलेज में इंप्रेशन जमाना कौन नहीं चाहता। लिहाजा हर कोई अलग दिखने की चाह में कुछ नए की तलाश करता रहता है। वैसे माइ डियर यंग फ्रेंड्स कलर्स यानी रंग हमारे मूड को एकदम फ्रेश कर देते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें, तो इनके साथ खूब एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इन दिनों चेक्स डिमांडिंग हैं, तो आपको हम बता दें कि यह फैशन में तो है, लेकिन हॉट ट्रेंड में शुमार नहीं है। अगर फैशन एक्सपर्ट्स की मानें, तो इन दिनों यूथ को कलर्स ज्यादा लुभा रहे हैं। दरअसल कलरफुल पैंट्स व शर्ट्स में ढेरों वैराइटी हैं, जिनमें यूथ अपने वॉर्डरोब के लिए एक अच्छी रेंज चुन सकते हैं। अगर कॉलेज कैंपस का रुख किया जाए, तो इन दिनों गर्ल्स और बॉयज दोनों ही इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। आइए देखें वे कौन-कौन से कलर्स हैं, जो यूथ को अपनी ओर ज्यादा खींच रहे हैं।
गो ग्रीन- फैशन भी अब ईको-फ्रेंडली हो चुका है। ऐसे में ग्रीन कलर यूथ के बीच बेहद डिमांडिंग है। खासतौर पर अगर लड़कियां ऐसी ड्रेस कैरी करना चाहती हैं, तो वे ग्रीन कलर की शॉर्ट्स या फिर पैंट्स ले सकती हैं। हमारी सलाह है कि वे इसके साथ ग्रीन कलर की एक्सेसरीज मैच करके पहनें। ये एक अलग ही स्टाइल स्टेटमेंट देंगी।
लविंग पर्पल- वैसे यूथ जिन्हें ब्राइट कलर ज्यादा पसंद नहीं, वे चाहें तो पर्पल कलर के टी- शर्ट्स या फिर शर्ट्स ट्राइ कर सकते हैं। यह कलर हर तरह के जींस के लिए परफेक्ट है। वहीं लड़कियां चाहे तो, पर्पल ड्रेस पर व्हाइट कलर की एम्ब्रॉयडरी डिजाइन करवा सकती हैं।
लेमन येलो- आमतौर पर लड़कियों को लेमन येलो कलर खूब भाता है। वैसे लड़कियां चाहें, तो इस कलर की पैंट या शॉर्ट्स के साथ वाइट-ब्लैक शर्ट या टी-शर्ट साथ कैरी कर सकती हैं।
सी ब्ल्यू- सी ब्ल्यू कलर की पैंट स्टाइलिश के साथ-साथ खूबसूरत भी लगती है। इस कलर की खासियत यह है कि इसके साथ कॉलेज गोइंग यूथ हर कलर की शर्ट या फिर टी- शर्ट ट्राय कर सकते हैं।

No comments: