फ्लेयर्ड जींस- फ्लेयर्ड जींस दरअसल घुटनों तक फिटेड और उसके बाद नीचे की ओर खुली हुई होती है। इस टाइप की जींस खासतौर पर उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है, जिन्हें स्किनी व फिटेड जींस रास नहीं आती है। इसके साथ वे फंकी एक्सेसरीज और कलरफुल फुटवियर्स ट्राई भी कर सकती हैं। यह बोहेमियन लुक का स्टाइल स्टेटमेंट है।
डार्क डेनिम- ऐसी जींस आपको एक अच्छा कॉरपोरेट लुक दे सकती है। बानगी के तौर पर अगर शाम को आपको आफिस की पार्टी में जाना है और आप किसी अन्य ड्रेस को अपने साथ कैरी करना नहीं चाहते, तो ऐसे में डार्क डेनिम ट्राइ कर सकते हैं। वैसे नाइट पार्टीज़ के लिए डार्क डेनिम एक बेहतर आप्शन है।
रिप्ड जींस- टॉर्न लुक हर किसी पर फबता है। शायद यही वह वजह भी है कि तमाम सिलेब्रिटीज इसे अपना रहे हैं। अगर यूथ ज्यादा सेक्सी दिखना चाहते हैं, तो वे अपनी जींस को घुटनों, थाइज व जींस के बॉटम से रिप्ड कर सकते हैं। ध्यान रहे कि जींस को ज्यादा रिप्ड न करें, वरना हॉट लुक के चक्कर में जींस का लुक बिगड़ जाएगा।
कलर्ड जींस- हालांकि यह सीजन भी कलरफुल रंगों के लिए एकदम परफेक्ट है। इन दिनों ब्राइट कलर इन है। अगर आप फंकी कलर्ड जींस नहीं पहनना चाहते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल ऐसे मौसम में कलर्ड जींस की कई वेराइटी मार्केट में आ रही हैं, जिसमें कई तरह के कंट्रास्ट व डिफरेंट कलर्स का इस्तेमाल किया गया है। अगर आप जिप्सी लुक चाहते हैं, तो कलर्ड जींस आपके लिए बेस्ट आॅप्शन है।
No comments:
Post a Comment