- केले में निहित प्राकृतिक तेल त्वचा को नर्म करने के तो काम आता ही है, साथ ही ये विटामिन और दूसरे पोषक तत्वों से भी परिपूर्ण होता है, जिससे बालों में लोच आती है।
- तरह-तरह के बीन्स उम्र के प्रारंभिक लक्षणों से लड़ने के काम आता है।
- ब्लूबेरी, ब्लैकबेरी और रास्पबेरी में एंटीआॅक्सीडेंट्स के साथ-साथ ही प्राकृतिक एंटी- इंμलेमेटरी गुण भी होते हैं। इसका उपयोग क्रीम में किया जाता है। ये एक तरफ जहां त्वचा को नर्म बनाती हैं, वहीं त्वचा के सेल्स की भी मरम्मत करती हैं।
- खरबूजे से स्कीन क्रीम बनाया जाता है, जो त्वचा को कांतिमय और चमकदार करता है।
- गाजर में निहित बीटा-केरेटीन रुखी त्वचा को नर्म बनाता है।
Wednesday, January 19, 2011
प्राकृतिक रूप से सौंदर्य
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment