Thursday, January 13, 2011

जब सताए घुटनों का दर्द

घुटने शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग होता है। घुटने के जोड़ में तीन महत्वपूर्ण भाग होते हैं। थिक बोन (फेम्यौर) और लार्ज शाइन बोन (थिबिया) दोनों आकर घुटने के मुख्य जोड़ से आकर मिलते हैं। वहीं नीकेप (पेथैला) जॉइंट फेम्यौर से आकर मिलती है, यही तीसरा मुख्य जोड़ कहलाता है, जिसे पेथैलोफेमोरल ज्वाइंट्स कहते हैं। इन तीनों लीगामेंट्स के कारण ही घुटने को मजबूती मिलती है। दर्द के कारण
गठिया : अधिक उम्र में हड्डियों से संबंधित रोग या गठिया हो जाने के कारण घुटने की हड्डी में सूजन या अकड़न होने लगती है, जिसके कारण पीड़ित को बहुत अधिक दर्द महसूस होने लगता है।
ट्यूमर: कई बार घुटने में ट्यूमर हो जाने की स्थिति में भी घुटनों में दर्द होने लगता है।
संक्रमण की वजह : घुटनों में किसी तरह का संक्रमण हो जाने के चलते पीड़ित को घुटनों में दर्द और अकड़न महसूस होने लगती

No comments: