#अपने कमरे के फूलदान को ताजे फूलों से सजाएं। घर में सुंदर और आकर्षक कालीन और पायदान रखें। इससे कमरे की शोभा तो बढ़ेगी ही साथ ही गर्माहट भी रहेगी। दीवारों को नई पेंटिग से सजाएं। कु छ किताबें निकालकर साइड टेबल या शेल्फ पर रखें। यह सबसे सही समय है अपने घर पर पसंदीदा किताब पढ़ने के साथ कॉफी का मजा भी लिया जा सकता है।
- अपने घर को कलरफुल कैंडल्स से सजाया जा सकता है। वैसे भी मार्केट में काफी कलरफुल और डिफरेंट अरोमा की कैंडल्स मौजूद हैं। इनको डिनर के समय या फिर शाम होते ही जला कर भीनी भीनी खुशबू से महका सकते हैं और साथ ही गर्माहट का अहसास पाया जा सकता है।
- आप चाहें तो अपने बाथरूम को भी थोड़े से नए पन से सुंदर बना सकती हैं, कोई सुंदर शीशा लगाकर या रंग ि बरंगी बाथ एसेसरी से सजा सकते हैं। सर्दियों में कलरफुल हेवी टॉवेल भी गर्मी का अहसास करवाते हैं।
No comments:
Post a Comment