ठंड के मौसम में लोग ज्यादातर डार्क और हॉटी कलर पसंद करते हैं, लेकिन एक समय के बाद इससे सभी का मन भर जाता है। इसी बोरियत को खत्म करने के लिए पीले रंग को अपने वॉर्डरोब में शामिल करें। फैशन दिग्गजों का मानना है कि यह रंग इन दिनों ट्रैंड में है, पर हमेशा ध्यान रखें कि ड्रेस पहनने पर आपके टोटल लुक में पीला रंग संतुलित रूप में हो। विंटर सीजन यानी ढेर सारे कपड़ों संग फैशन की कदमताल, लेकिन ढेर सारे कपड़ों से भी जब ठंड न रुके तो क्या किया जाए। इस मामले में कभी-कभी कलर थेरैपी का भी इस्तेमाल कर लेना चाहिए। तो इस बार अपने वार्डरोब कलेक्शन में यलो कलर को शामिल कर लें। आखिर, लेटेस्ट फैशन ट्रेंड भी तो यही है। मिसाल के तौर पर मिलान, पेरिस और न्यूयॉर्क फॉल/विंटर कलेक्शन 2010 के अलग-अलग फैशन शो में यलो कलर का लगभग सभी शेड रैंप पर नजर आया। भारत के फैशन सर्कि ट में भी स्थिति कमोबेश ऐसी ही है।
यलो फीवर के बारे में फैशन डिजाइनर्स का कहना है, इस साल के फॉल/विंटर कलेक्शन में पीला रंग लगभग सभी डिजाइनर्स का फेवरेट रंग बन कर सामने आया है। पीला रंग भारत में भी लोकप्रिय है और इसका कारण यह है कि भारत के लोगों की त्वचा की रंगत मुख्य रूप से आॅलिव-व्हाइटिश, ब्राउन और गोरी त्वचा होती है। खास बात यह है कि इन सभी रंगत पर पीला रंग फबता है। बेशक अगर फैशन दिग्गजों ने येलो कलर को हरी झंडी दी है, तो फैशनेबल लोगों ने भी उसे सैल्यूट किया है। आप अपने पूरे लुक में पीला रंग किसी भी रूप में शामिल कर सकते हैं, लेकिन कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें क्योंकि बहुत से लोग रंग को तो फॉलो कर लेते हैं, लेकिन उसे ठीक से स्टाइल नहीं करते। यहां हम बता दें कि ब्लैक और रेड के साथ स्टाइलिंग में बरती गई कोताही थोड़ी बहुत देर के लिए तो नजरंदाज की जा सकती है, लेकिन यलो कलर को कपड़ों के फिट और कट्स के हिसाब से ठीक ढंग से स्टाइल करना बेहद जरूरी माना जाता है। यलो कलर से आपको एक बिल्कुल नया लुक भी मिलेगा। जहां तक इस रंग में अच्छी ड्रेस या एक्ससेरीज ढूंढ़ने का सवाल है, तो इसके लिए आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। एक्सेसरीज बाजार में विकल्प कम नहीं हैं
No comments:
Post a Comment