Saturday, November 13, 2010

बच्चों के कान का दर्द

कारण
  • बच्चों के कान में दर्द होने के कई  कारण  हो सकते  हैं
  • मौसम के हिसाब से देखा जाय तो कई  बार ठंड की वजह से भी  बच्चों के कान में दर्द होता है.
  • नहाते समय कान में पानी चला जाता है इससे भी दर्द होता है
  • कभी कभी बच्चे अपने कान में कोई चीज उठा कर डाल लेते हैं   इससे भी दर्द होजाता है
  • .कई बार बिना किसी कारण भी कान मे दर्द हो जाता है
  • कोई भी उपाय खुद न आजमाए  पहले डाक्टर से परामर्श लें

कान दर्द का निवारण-
  1. बच्चों के कान में जब भी दर्द हो उन्हे खाने  पीने के लिये कोई भी ठंडी चीज न दें ,पानी भी गुनगुना पीने  को दें
  2. ठंडी हवा में कान मे टोपी लगाये
  3. बच्चों के कान में दर्द हो तो बच्चो को झूले में डालकर जोर जोर से न हिलायें
  4. नहलाते समय ध्यान रखें कि बच्चे के कान में पानी न जाय
  5. छोटे बच्चों को ध्वनि प्रदूषण से दूर रखें
  6. बच्चों के कान में तेल डालकर साफ करने की कोशिश नकरें
  7. शिशु को हमेशा बैठकर ही दूध पिलायें कारण कई बार कान में दूध जाने से एंव मैल होनेसे ,दोनों के मिलने से कान में इनफेक्शन होताहै ।
  8. शिशु को कान में दर्द हो तो माता के दूध की दो तीनबूद कान में टपकाए सिर्फ दूध से इन्फेक्शन नहीं होता बल्कि माता का दूध तो बच्चे के लिये कई बीमारियों  की दवा का काम करता है.

No comments: