नकसीर के कई कारण हो सकते हैं……
- नाक के भीतर ज्यादा अंगुली रखना जिससे नाक की भीतरी कोमल परत में चोट लग जाए तो खून बहने लगता है
- उच्चरक्तचाप के मरीजों को भी नकसीर छूटता है
- नाक के भीतर संक्रमण हो जाने से रक्तस्त्राव होता है
- किसी की नाक में ट्यूमर होने सेभी रक्तस्त्राव होता है
- बाहर की हवा से नाक सूख जाती है वहां पपड़ी जम जाती है जिसे साफ करने पर भी रक्तस्त्राव होता है
- समुद्री सतह से उंचाई वाले स्थान पर भी लोगों को नाक से रक्तस्त्राव होता है
- विटामिन की कमी से मासिक धर्म में अनियमितता तथा धूप में अधिक काम करने से भी नाक से रक्तस्त्राव होता है
- खून पतला करने की दवा जैसे एस्प्रिन,हिपोरिन इत्यादि लेते रहने से भी रक्तस्त्राव होता है
- कई बार नाक में खून का थक्का जमा हुआ दिखाई पड़ता है यदि इसे मामूली समझकर इसकी अवहेलना की गई तो यह गले से होकर पेट में चला जाता है और पेट की भीतही दीवार में सूजन पैदा कर देता है जिससे मरीज को खून की उल्टि भी हो सकती है।
- नाक से बहने वाले खून की अनदेखी न करें चाहे बच्चा हो या बडा
- यदि अचानक नाक से रक्तस्त्राव होता है तो घबराये नहीं मरीज को शांत तथा ठंडे स्थान पर रखें
- मरीज की नाक अंगूठे तथा तर्जनी अंगुली से पांच मिनट के लिये दबायें, मुंह से सांस लेने को कहें यदि रक्त मुंह में आ रहा है तो थूकने को कहें
- मरीज को लिटा कर माथे तथा नाक पर बर्फ की पट्टी रखें इतनी देर मुंह से सांस लेने को कहें ,
- यदि नकसीर अक्सर आती रहती हो तो,रात में किशमिश पानी में भिगा दें फिर सुबह खाये नकसीर ठीक हो जाता है
- काली मिर्च, दही पुराने गुड़ में मिलाकर पिलाने से नकसीर ठीक हो जाता है
- आंवले का मुरब्बा चांदी का वर्क लगा हो,उसे दस पंद्रह ग्राम रोज सुबह शाम खाने फायदा होता है
- दस पंद्रह ग्राम गुलकंद सुबह शान रोज दूध या पानी से खायें
- सौंफ का अर्क दस,पंद्रह ग्राम,उसमें बराबर का पानी मिलाकर भोजन के बाद कुछ दिनों तक लेते रहें फायदा अवश्य होगा
- गर्मी के दिनों में ठंडा पेय पीते रहें जैसे शिकंजी ,लस्सी ,रूहआफजा,ठंडा पन्ना कच्चे आम का बाकी फलों का शर्बत।
- लू लगने से भी नकसीर अक्सर आती है
No comments:
Post a Comment