तैयार छोटा केक = 1
काजू = 12
बादाम = 12
आइसिंग शुगर = 2 बडे चम्मच
जैम = आवश्यकतानुसार
सिल्वर बाल्स
शहद
विधि :
कौफी पाउडर व आइसिंग शुगर को एका साथ छान कर प्लेट में फैलाएं | केक को तोड कर भुरभुरा लें | धीरे धीरे शहद डाल कर गूंध लें | तैयार मिश्रण की गोलीयां बनाएं व हथेली पर रख कर चपटा करें | 1-1 काजू व 1-1 बादाम भरें | रोल का आकार दें | कौफी मिश्रन में लपेट कर प्लेट में लगाएं | जैम व सिल्वर बाल्स से सजाएं |
No comments:
Post a Comment