Friday, December 31, 2010

बचें रूखेपन से

सदिर्यों का मौसम आते ही स्किन इचिंग यानी रूखेपन ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सभी आयु वर्ग के लोग इसकी चपेट में हैं। लेकिन बच्चों और वृद्धों को यह कुछ ज्यादा परेशान करती है। रूखेपन से बेचैनी बढ़ जाती है, साथ ही खान-पान व दूसरे क्रिया-कलापों में भी रुचि कम हो जाती है। सदिर्यों के मौसम में त्वचा का रूखापन लोगों को परेशान करने लगा है। इसी समस्या से हर कोई परेशान है लेकिन बच्चे और बजुर्ग इससे ज्यादा दिक्कत महसूस करते हैं। ठंड का मौसम शुरू रहने के कारण त्वचा का ऊपरी भाग नमी खो देता है जिसके कारण रूखेपन की परेशानी सामने आती है। इसका प्रभाव पुरुष व महिलाओं में सभी आयु वर्गों पर पड़ता है। ऐसे में स्किन इचिंग यानी त्वचा में रूखेपन के कारण हल्की खारिश जैसी परेशानी पैदा हो जाती है। ऐसे मौसम में जरूरी है कि नमी की मात्रा को बरकरार रखा जाए।

No comments: