Tuesday, December 7, 2010

दही से निखरे सौंदर्य

ष्टिकता की दृष्टि से दही को दूध के समान ही महत्व प्राप्त है, लेकिन इसके साथ-साथ सौंदर्य के क्षेत्र में दही की उपयोगिता और उसका महत्व भी बहुत ज्यादा है।


दही के फायदे :
बालों में दही प्रयोग से रूसी की समस्या का समाधान होता है। साथ ही यह बालों की सफाई भी करता है। # रफ बालों को पोषण प्रदान करने के लिए दही को फेंटकर बालों पर लगभग बीस मिनट तक लगाकर रखें।

  • शुष्क त्वचा में दही में टमाटर कर रस मिलाकर लगाएं, लाभ होगा। 
  • दही में चंद बूंदे नींबू के रस की मिलाकर उसका पेस्ट गर्दन पर लगाकर मसाज करें। इसके प्रयोग से त्वचा में जहां निखार आता है, वहीं गर्दन सुडौल और सुंदर बनती है।
  • सनबर्न और झांइयों की समस्या के समाधान के लिए दही में जौ का आटा मिलाकर त्वचा पर लगाएं। बीस से पच्चीस मिनट के उपरांत त्वचा को पानी से धो लें। 
  • दही में अंडा फेंटकर बालों में लगाएं। इससे बालों में रूसी की समस्या का समाधान होता है। 
  • मक्के के आटे को दही के साथ मिक्स करके खुरदुरा-सा पेस्ट बना लें और उसे त्वचा पर उबटन की भांति मलें, इसके प्रयोग से भी ब्लैक हेड्स नहीं रहते हैं। 
  • दही और दूध को समान मात्रा में लेकर समस्त शरीर की मसाज करें। इससे त्वचा कोमल और मुलायम हो जाएगी। 
  • एक कप दही में मैथी के दानों को भिगोकर महीन पीस लें। इस मिश्रण को बालों में दस मिनट तक लगाएं, फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इसके प्रयोग से बाल नरम- मुलायम और सुंदर हो जाएंगे।

No comments: