Wednesday, December 22, 2010

रखें बालों का खयाल

सूखे आंवले को कूट कर पाउडर बना लें। इस पाउडर में नींबू का रस मिला कर बालों की जड़ों में लगाएं। कुछ महीने तक लगातार लगाने से बालों का टूटना, झड़ना और गिरना दूर होता है।
  • गंधक को पीस कर शहद मिला लें और इसे बालों की जड़ों में लगाएं। सिर का गंजापन दूर होता है। 
  •  नींबू के बीजों को पीस कर सिर में कुछ माह लगाने से गंज दूर होता है।
  • नारियल और नीम का तेल बराबर मात्रा में मिला कर नियमित रूप से सिर की मालिश करें। कुछ ही दिनों में बाल टूटनेझड़ ने बंद हो जाएंगे।
  • 20 ग्राम नींबू के रस में 10 ग्राम शुद्ध शहद मिला कर सिर पर खूब अच्छी तरह मलें। महिने, 2 महिनें के प्रयोग से बाल गिरने बंद हो जाएंगे।  
  •  प्याज का रस च शहद मिलाकर सिर की मालिश करें व 4 घंटे बाद सिर धो दें। गंज से छुटकारा मिल जाएगा। 
  • स्केल्प और बालों में हμते में दो बार गुनगुना नारियल तेल लगाएं।

No comments: