Friday, December 31, 2010

गोरे गालों पर काले धब्बे

त्वचा संबंधी बीमारियों में झाई एक आम बीमारी है। ये काले धब्बे त्वचा पर ऩजर आने लगते हैं, जो महिलाओं की खूबसूरती को कम करते हैं। त्वचा चितकबरी दिखती है। कुछ महिलाओं में यह बीमारी गर्भावस्था के दौरान देखी जाती है। इस बीमारी में काले धब्बे गाल, नाक, माथे पर छोटे धब्बे से शुरू होते हैं। जो धीरे-धीरे फैलकर बड़े तथा ब्राउन कलर से काले रंग में बदल जाते हैं। माहवारी के समय ये धब्बे हल्के रंग के हो जाते हैं। इस बीमारी के शुरू होने के कोई लक्षण नहीं होते। उपचार: धूप में ये दाग ज्यादा गहरे हो जाते हैं। अत: धूप में कम निकलें। अगर दवाइयों की वजह से यह बीमारी हो रही हो, तो अपने डॉक्टर से संपर्क कर विकल्प दवाइयां लें। हाइड्रोक्यूनोन क्रीम, रेटीनोइक एसिड तथा स्टीरायड क्रीम इन तीनों का काम्बीनेशन लगाने की सलाह डॉक्टर देते हैं।

No comments: