Friday, December 3, 2010
विकिलीक्स का नया पता - www.wikileaks.ch
विकीलीक्स का सफाया करने की तमाम अमेरिकी कोशिशों के बावजूद विकिलीक्स वेबसाइट 6 घंटे बाद नए अड्रेस से लोगों से सामने आ गई। वेबसाइट अब नए नाम से खुल सकेगी जो कि wikileaks.ch है। इसके अलावा इसे http://213.251.145.96/ से भी खोला जा सकता है। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर बताया गया है कि वेबसाइट स्विट्जरलैंड से चलेगी, हालांकि इसके नए नाम से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वेबसाइट स्वीडन और फ्रांस से चलाई जा रही है।
अमेरिका द्वारा विकीलीक्स वेबसाईट को हैक करने में असफल होने के बाद अमेरिका ने विकिलीक्स की डोमेन सेवा को बंद कर दिया।
डोमेन नेम देने वाली अमेरिकी संस्था एवरी डीएनएस ने wikileaks.org को अपनी सेवा बंद कर दी है जिसके बाद अब इस नाम से इंटरनेट पर ढूंढने के दौरान कुछ भी परिणाम नहीं आएगा। एवरी डीएनएस के नाम से जारी बयान में बताया गया है कि इस वेबसाइट को दी जाने वाली सेवा बंद कर दी गई है, क्योंकि इससे बाकी नेटवर्क के संचालन में खतरा पैदा हो गया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment