मिले सबकुछ
बच्चे को दिनभर में एक चौथाई पौष्टिक तत्वों की आवश्यकता होती है, जो दोपहर के खाने से आती है। इसलिए बच्चों का टिफिन ऐसा होना चाहिए कि उन्हें स्वाद के साथ पोषण भी मिले। उन्हें ऐसा टिफिन दें जिसमें प्रोटीन, खनिज, फाइबर विटामिंस भरपूर मात्रा में मौजूद हों।
देखा जाए तो बच्चों को कलर्स अपनी तरफ बहुत अटैÑक्ट करते हैं। इसलिए बच्चों के टिफिन में उनके पसंद के अनुसार कलरफुल डिश बना कर रखें। इससे देखते ही खाने की इच्छा बढ़ती है और वो खुशी-खुशी खाते भी हैं। जो भी बनाएं कोशिश करें कि उनमें ज्यादा से सब्जियां डली हुई हों। इससे उन्हें पूरी मात्रा में आयरन मिलता है। उन्हें चावल में मूंगफली और सब्जी डालकर पुलाव बनाएं या सब्जी, पनीर, और चटनी का सैंडविच दें।
बच्चो में प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए कभी-कभी प्रोटीनयुक्त भोजन भी टिफिन में रखें। पनीर, बेसन, दाल से बने हुए व्यंजन बहुत अच्छे लगते हैं। इनसे आप कई तरह की चीजें बना सकती हैं। नूडल्स बच्चों को बहुत पसंद आते हैं, तो उसमें आप पनीर के छोटे-छोटे टुकड़े डाल सकती है, जिससे उन्हें एक अलग तरह की डिश खाने को मिलेगी और उन्हें पसंद करेंगे। स्वाद बदलने के लिए साथ ही दाल और आटे को मिलाकर उससे पराठें या पूरी बनाएं।
बच्चों के लिए इडली, ढोकला जैसी चीजें अच्छे विकल्प हैं। इन्हें देखकर बच्चों के मन आता है कि उनकी मम्मी उनके लिए खास खाना बनाया है। पौष्टिक आहार के लिए बच्चों को उबले आलू, मूंगफली आदि को चाट की तरह पेश करें तो बच्चे को पसंद आते हैं।
1 comment:
बच्चों को अक्सर दूसरे बच्चे की ही टिफिन पसंद आती है.
Post a Comment