Sunday, October 24, 2010

बच्चों में बढ़ता तनाव

परिवार का तनावपूर्ण वातावरण और खाली समय की कमी बच्चों को कई मायनों में बेबस बनाता है। ओहायो, यूएस के क्लीवलैंड क्लीनिक में हुई इस स्टडी में पाया गया कि इससे बच्चों में सिरदर्द से जुड़ी समस्याओं का होना आम है। रिसर्चर जेनिफर गेजमैन और उनके साथियों के मुताबिक इन्हीं कुछ वजहों के चलते वैश्विक स्तर पर करीब 30 प्रतिशत बच्चे सप्ताह में कम से कम एक बार सिरदर्द की शिकायत करते हैं। गौरतलब है कि बड़े स्तर पर हुए "चिल्ड्रन, एडोलेसेंट्स एंड हैड-ऎक" विषयक इस रिसर्च में चार साल के डेटा कलेक्ट किए गए।

इसमें पारिवारिक सामंजस्य और वातावरण के साथ ही बच्चों को मिलने वाले खाली समय को खास तौर पर घ्यान में रखा गया। सप्ताह में एकाधिक बार होने वाले लड़ाई-झगड़ों से बॉयज में सिरदर्द की प्रवृत्ति उन बच्चों की अपेक्षाकृत ज्यादा देखी गई, जिन बच्चों के परिवार का माहौल तुलनात्मक रूप से सुखद और शांत था। रिसर्च के अनुसार जिन बच्चों के पास खाली समय की कमी थी, उनमें भी ये लक्षण अधिक पाए गए। खास बात यह है कि सिरदर्द के बारे में बताने पर पेरेंट्स का रवैया भी इसमें काफी अहम साबित हुआ। विशेष तौर पर गल्र्स में सिरदर्द के लक्षणों की पुनरावृत्ति पर इसका असर देखा गया।

No comments: