सामग्री
दो कप ठंडा दूध, चीनी 3 चम्मच, काफी पॉउडर एक चम्मच, क्रीम 2 चम्मच, वनीला आइसक्रीम 2 चम्मच, आइस क्यूब चार, कोको पाउडर आधा चम्मच
विधि
एक कप में कॉफी पाउडर और चीनी डालें। इसमें आधा चम्मच दूध डालकर चम्मच से फेटें। इस मिश्रण को मिक्सी में डालें। इसमें दूध, आइस क्यूब और क्रीम डालकर दो मिनट के लिए चला दें। ग्लास में डालें और इसे वनीला आइसक्रीम और कोको पाउडर से सजा कर सर्व करें।
No comments:
Post a Comment