साबुन के बचे हुए टुकड़ों को इकट्ठा कर लें। एक बर्तन में पानी डालकर उसमें एक दिन के लिए टुकड़े भिगोकर रख दें। दूसरे दिन उसमें थोड़ा पानी डालकर मंदी आँच पर रखकर चलाती रहें। गैस बंद करने के बाद इसमें डेटॉल की कुछ बूँदे डालें। लिक्विड सोप तैयार है।
* नॉनस्टिक बर्तनों को गरम पानी मिले साबुन से धोएँ। चिकनापन जल्दी दूर हो जाएगा।
* बहुत देर तक पड़े रहे चाय, कॉफी के बर्तनों को नमक मिश्रित पानी से धोएँ। स्टील के गिलासों, कपों के दाग जल्दी गायब हो जाएँगे।
* प्रातः बिना स्नान किए भोजन नहीं करना चाहिए।
* भोजन को कभी भी ठूँस-ठूँसकर नहीं खाना चाहिए। इससे कई रोग हो सकते हैं।
* भूख लगने पर पानी पीना और प्यास लगने पर भोजन नहीं करना चाहिए, अन्यथा स्वास्थ्य को हानि पहुँचती है।
* मिक्सर का ढक्कन ढीला पड़ने पर उसे थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रखें। ढक्कन फिक्स हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment